औरंगा नदी के तट पर बना असुर बांध पर्यटकों को करता है हैरान
औरंगा नदी के तट पर बना असुर बांध पर्यटकों को करता है हैरान
बेतला़ बेतला नेशनल पार्क के पास के पर्यटन स्थलों में असुर बांध की एक अलग ही पहचान है. जंगल-पहाड़ों के खूबसूरत वादियों के बीच औरंगा नदी पर बनाया गया यह अधूरा बांध पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाता है. यहां का लोकेशन ही कुछ ऐसा है जो इस बात को साबित करता है कि निश्चित रूप से कभी न कभी औंरंगा नदी के पानी को रोकने के लिए बांध बनाने का प्रयास किया गया होगा. असुर बांध जंगलों के बीच लातेहार के बेतला और पलामू जिले के फुलवरिया गांव के बीच औरंगा नदी के तट पर स्थित है. राजा और राक्षस की लोक कथा करता है रोमांचित : इस बांध का निर्माण एक राक्षस के द्वारा किया गया था. सैकड़ो वर्ष पहले एक राजा हुआ करते थे जिनकी एक खूबसूरत बेटी थी. आसपास के जंगल में एक विशालकाय राक्षस रहता था जिसने राजा की बेटी को देख लिया था. राक्षस ने राजा के सामने उनकी बेटी को उसके साथ विवाह करने का प्रस्ताव रखा. राजा उस विशाल राक्षस को देखकर काफी घबरा गया. जब राक्षस से यह पूछा गया कि आखिर उसमें क्या खूबी है जो एक राजा अपनी पुत्री का विवाह उसके साथ करे. तब राक्षस ने बताया कि वह चाहे तो एक ही रात में औरंगा नदी के बहते पानी को रोक देगा. राजा को लगा कि यह असंभव है. इसलिए राजा ने उसके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. राक्षस को यह कहा गया कि अहले सुबह मुर्गा को बांग लगाने से पहले उसे इस कार्य को पूरा करना है. राक्षस उस चुनौती को स्वीकार कर अपने कार्य में जुट गया. उसने नदी को बांधना शुरू कर दिया. वह विशाल राक्षस इतनी जल्दी काम को करने लगा कि लगा कि निश्चित रूप से वह औरंगा नदी के पानी को रोक देगा. तब राजा ने अपने सलाहकारों से उपाय पूछा. राजा को यह बताया गया की मुर्गा के जैसा कुकड़ू कू बांग देना होगा और इस तरह रोशनी करनी होगा की राक्षस को यह एहसास हो कि सूर्योदय होने वाला है. इसके बाद ऐसा ही किया गया. मुर्गे जैसी कुकड़ू कू की बांग सुनकर राक्षस को लगा कि सुबह होने वाला है और वह शर्त हार गया इसके बाद वह राक्षस वहां से बहुत दूर भाग गया. कैसे पहुंचे असुर बांध : असुर बांध तक बाइक से पहुंचा जा सकता है. यह बेतला नेशनल पार्क से करीब सात किलोमीटर की दूरी पर है. यहां आने के लिए किसी गाइड को साथ रखना जरूरी है. अथवा पलामू किला से इसे दूर से देखा जा सकता है. करीब से देखने के लिए बेतला पार्क गेट से किला रोड के रास्ते यहां पहुंचा जा सकता है. वहीं, सतबरवा से भी यहां पहुंचा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
