सेवा सप्ताह के अंतिम दिन जमीरा, माल्हन व डुमारो में लगा शिविर, अब होगा आवेदनों का निष्पादन

राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में अंतिम दिन शुक्रवार को प्रखंड के जमीरा, माल्हन व डुमारो पंचायत भवन परिसर में शिविर लगाये गये.

By VIKASH NATH | November 28, 2025 10:03 PM

प्रतिनिधि चंदवा. राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में अंतिम दिन शुक्रवार को प्रखंड के जमीरा, माल्हन व डुमारो पंचायत भवन परिसर में शिविर लगाये गये. जमीरा पंचायत में शिविर का उदघाटन प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता रामा रविदास, मुखिया दुर्गावती देवी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष शीतमोहन मुंडा, बीडीओ चंदन प्रसाद, पंसस बलकु मुंडा, अनुरोध कुजूर समेत अन्य ने किया. माल्हन पंचायत में सीओ सुमित कुमार झा, मुखिया जतरू मुंडा व डुमारो पंचायत में मुखिया सुनीता खलखो व अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरूआत की. अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी. इस दौरान धोती-साड़ी, कंबल, भू-लगान रसीद, जाति,जन्म, स्थानीय प्रमाण पत्र, जेएसएलपीएस आईडी कार्ड, हरा राशन कार्ड, स्कूल यूनिफॉर्म, साईकिल वितरण, ई-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड का वितरण किया गया. जेएसएलपीएस से जुड़ी दीदियों को ऋण से लिंकेज दिया गया. परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. अधिकारियों ने विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया. ग्रामीणों से संवाद भी किया. उनकी समस्या जानी. आवेदन देने की अपील की. अपर समाहर्ता श्री रविदास ने कहा कि अधिकतम लोगों को योजनाओं से जोड़ने के लिये शिविर का आयोजन किया गया. विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ लोगों को मिलेगा. मौके पर पंचायती राज प्रखंड समन्वयक रितेश कुमार, जिला परिवहन कार्यालय के राजेश प्रसाद, शिक्षा विभाग के सुबोध चंदेल, प्रखंड कर्मी रोहित मेहता, अमित कुमार, कुश कुमार, धनंजय चौधरी, आशीष सिंह, रामपाल उरांव, ब्रह्मदेव प्रजापति, डब्ल्यू प्रजापति समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है