विज्ञान में अंकित व कला में सनीज बने जिला टॉपर

सीबीएसइ 12वीं विज्ञान और कला संकाय का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है. विज्ञान संकाय में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के अंकित मुर्मू ने 93 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर होने का गौरव हासिल किया है.

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 9:51 PM

लातेहार. सीबीएसइ 12वीं विज्ञान और कला संकाय का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है. विज्ञान संकाय में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के अंकित मुर्मू ने 93 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. वहीं नेतरहाट के ही छात्र शिव कुमार ने 89.6 प्रतिशत अंक लाकर जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जेएनवी लातेहार के राेहित कुमार दुबे व रौनक कुमार ने 89 प्रतिशत अंक तीसरा, केवी की छात्रा सामिया परवेज ने 87 प्रतिशत अंक लाकर चौथा तथा केवी लातेहार के सूरज कुमार ने 85 प्रतिशत अंक लाकर जिला में पांचवां स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा इंटर कला संकाय में जवाहर नवोदय विद्यालय के सनीज उरांव ने 93.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं नेतरहाट विद्यालय के आर्यन कुमार ने 92.8 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा, जेएनवी की रानी भगत ने 91.4 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा, नेतरहाट के पियोश कुमार ने 91.2 प्रतिशत अ्रंक लाकर चौथा तथा जेएनवी की निधि कुमारी ने 89.8 प्रतिशत अंक लाकर जिला में पांचवां स्थान प्राप्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version