अमवाटोली की टीम बनी फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता
अमवाटोली की टीम बनी फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता
महुआडांड़़ स्थानीय खेल स्टेडियम में शनिवार को शहीद स्मारक नॉकआउट फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, विधायक रामचंद्र सिंह व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमूचु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उद्घाटन मैच अमवाटोली बनाम संत जेवियर्स कॉलेज के बीच खेला गया. मैच का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट में हुआ. जिसमें अमवाटोली की टीम तीन गोल से विजयी रही. दो महीने तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 64 टीमों ने भाग लिया था. विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 31 हजार एवं ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 21 हजार एवं ट्रॉफी पुरस्कार के रूप में दिया गया. मौके पर धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि स्थानीय खेल प्रेमियों के सहयोग से शहीद स्मारक नॉकआउट फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन एक सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि दिसंबर माह के आखरी सप्ताह में मोहन बगान और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के बीच प्रदर्शनी मैच कराया जायेगा. विधायक ने कहा कि प्रखंड के लोगों में खेल प्रतिभा छिपी हुई है. पिछले काफी समय से इस क्षेत्र में इस तरह के खेल का आयोजन कराने से छुपी प्रतिभा सामने आती है. मौके पर प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर, बीडीओ संतोष बैठा, इफ्तेखार अहमद, अभय मिंज, फादर दिलीप एक्का, फादर एमके जोश, रामनरेश ठाकुर, अमीर सोहेल, सीताराम प्रसाद, डाॅ एके शाह, जमुना प्रसाद, नुरूल अंसारी, किशोर तिर्की, अमृता देवी, प्रमिला मिंज, उषा खलखो, रोशनी कुजूर, सुषमा कुजूर, कमला, निर्मला टोप्पो समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
