ट्रांसफार्मर जलने से डेढ़ माह से अंधेरे में डूबा है अमझरिया गांव

ट्रांसफार्मर जलने से डेढ़ माह से अंधेरे में डूबा है अमझरिया गांव

By SHAILESH AMBASHTHA | December 1, 2025 9:02 PM

चंदवा़ प्रखंड के हुटाप पंचायत अंतर्गत अमझरिया गांव में लगा ट्रांसफॉरमर खराब हो जाने से गांव के लोग पिछले करीब डेढ़ माह से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. आदिवासी बाहुल्य इस गांव के करीब 20-25 घर में अंधेरा पसरा है. इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. ग्रामीणों की माने तो दशहरा के पूर्व आये तेज आंधी-तुफान व वज्रपात के कारण गांव का ट्रांसफाॅरमर जल गया था. इसके बाद से यहां बिजली आपूर्ति ठप है. लंबे समय से बिजली सेवा बाधित रहने के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. बच्चों की पढ़ाई समेत सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफाॅरमर जलने की जानकारी कई बार बिजली विभाग को फोन कर दी गयी है, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. शाम होते ही गांव में अंधेरा छा जाता है. जंगली जानवर व हाथियों का भय सताता है. ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द बिजली सेवा बहाल कराने में मदद की अपील की है. स्वदेशी मेला का बच्चों ने किया भ्रमण

लातेहार. जिला मुख्यालय के खेल स्टेडियम के समीप लगे स्वदेशी मेला में सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर के वाटिका खंड के बच्चों को भ्रमण कराया गया. इस दौरान विद्यालय की आचार्या पूनम गुप्ता और रूबी कुमारी उनके साथ रहीं. बच्चों ने मेला में प्रदर्शित रंग-बिरंगे खिलौने, परिधान, बैग तथा रसोई में उपयोग होने वाली स्वदेशी सामग्रियों को देखकर उत्साहित हुए. बच्चों ने विशेष रूप से कई प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया तथा विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का आनंद लिया. मौके पर बच्चों को स्वदेशी वस्तुओं के महत्व एवं उसके उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने स्वदेशी उत्पादों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग से विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता और राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है