अंबेडकर भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों के सच्चे प्रहरी : पूनम देवी
अंबेडकर भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों के सच्चे प्रहरी : पूनम देवी
लातेहार ़ संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अजा मोर्चा के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद चिल्ड्रन पार्क में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला अध्यक्ष पंकज सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार रजक ने किया. इस दौरान डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. कार्यक्रम में भाजपाईयों ने सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा. मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजधानी प्रसाद यादव ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर सदैव पीड़ित, वंचित और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे हैं. उनके नेतृत्व में संविधान में इन वर्गों के संरक्षण एवं उत्थान को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रावधान जोड़े गये, जो आज भी देश के लिए मार्गदर्शक हैं. जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने संविधान में समानता, स्वतंत्रता, सामाजिक न्याय और अवसरों की समानता के सिद्धांतों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. उन्होंने अंबेडकर को भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों का सच्चा प्रहरी बताया. भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि पूरा देश आज डाॅ भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्माण में उनके योगदानों को याद कर रहा है. मौके पर जिला महामंत्री बंशी यादव, राजीव रंजन पांडेय, धीरेंद्र शुक्ला, रामदेव सिंह, मुकेश कुमार पांडेय, विष्णु देव गुप्ता, विवेक चंद्रवंशी, प्रमोद कुमार, रानी देवी, उत्तम प्रसाद, अश्विनी सिंह, शंकर राम व जगन्नारायण कुमार अकेला समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
