आभा कार्ड से नि:शुल्क इलाज की बात कह किया एडमिट, ऑपरेशन के बाद मांगे चार लाख रुपये
आभा कार्ड से नि:शुल्क इलाज की बात कह किया एडमिट, ऑपरेशन के बाद मांगे चार लाख रुपये
बालूमाथ़ राजधानी रांची में निजी अस्पताल का एक और बड़ा कारनामा सामने आया है. जेनेटिक सुपर स्पेशलिस्ट नामक अस्पताल में प्रखंड के एक मरीज को आयुष्मान भारत कार्ड से फ्री इलाज के नाम पर एडमिट किया गया. इसके बाद ऑपरेशन कर परिजनों से चार लाख रुपये की मांग की गयी. क्या है मामला : मरीज की पत्नी आरती देवी ने शनिवार को लातेहार डीसी व सिविल सर्जन को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी थी. आवेदन में आरती ने बताया कि उसके पति सुरेंद्र भुइयां (50 वर्ष) का तीन दिन पूर्व हाई बीपी होने के बाद ब्रेन हेमरेज हो गया था. इलाज के लिए आरती उन्हें लेकर रिम्स आयी थी. यहां एक एंबुलेंस चालक ने उसे बताया कि अगर आप मरीज को जल्दी ठीक करना चाहते हैं तो एक निजी अस्पताल ले चलते हैं. वहां आपका आयुष्मान कार्ड से फ्री में इलाज हो जायेगा. इसके बाद उस एंबुलेंस चालक ने उनलोगों को बूटी मोड़ स्थित जेनेटिक सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल पहुंचा दिया. आवेदन में उसने कहा है कि वहां के मैनेजर ने भी बताया कि यहां आयुष्मान कार्ड से फ्री में इलाज हो जायेगा. सिर्फ आपको दवा का दाम देना होगा. इसके बाद मेरे पति का यहां ऑपरेशन कर दिया गया. तीन दिन में दवा के लिए करीब 75 हजार रुपये अस्पताल प्रबंधन ने ले लिये. इसके बाद चार लाख रुपये की मांग करने लगे. आरती ने बताया कि वह दूसरे के घर में कामकर जीवनयापन करती है. चार लाख रुपये देने में असमर्थ है. पति को वहां से छुट्टी दिलाने की अपील की थी. आवेदन के बाद उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लिया. स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम निर्मल दास को इसकी जिम्मेदारी दी. श्री दास ने जेनेटिक अस्पताल प्रबंधन से बात कर बगैर पैसे दिये सुरेंद्र भुइयां को डिस्चार्ज कराया. रिम्स में भर्ती, इलाज जारी : विधायक प्रकाश राम ने भी इस मामले में निजी अस्पताल प्रबंधन से बात की. मरीज सुरेंद्र भुइयां को वहां से हटाकर रविवार को रिम्स में एडमिट करवाया गया. विधायक की पहल पर रिम्स में बेहतर चिकित्सीय सुविधा जारी है. सुरेंद्र भुइयां के परिजनों ने उपायुक्त के अलावे विधायक, सिविल सर्जन राजमोहन खलखो व डीपीएम निर्मल दास का आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
