ACB का भ्रष्टाचार पर नकेल! लातेहार में सरकारी बाबू 5 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

ACB Action In Latehar: लातेहार में एसीबी ने स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम अजय भारती को 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. अजय भारती ने एएनएम से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. गिरफ्तारी के बाद उसे पलामू में पूछताछ के लिए ले जाया गया. गिरफ्तारी के बाद से ही स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया.

By Sameer Oraon | October 13, 2025 5:16 PM

ACB Action In Latehar: लातेहार जिले के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई की है. लातेहार प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम सह एमटीएस अजय भारती को 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई पलामू एसीबी टीम ने सोमवार को की.

एएनएम से मांगे थे 10 हजार रुपये

जानकारी के मुताबिक, अजय भारती ने एक एएनएम (सहायक नर्स) से किसी काम के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. एएनएम ने इसकी शिकायत पलामू एसीबी में की. उनकी शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने जांच की, जिसमें ये मामला सही पाया गया. इसके बाद अजय भारती की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया.

Also Read: सुजीत सिन्हा गैंग पर रांची पुलिस का शिकंजा, मुठभेड़ में तीन अपराधी गिरफ्तार, एक घायल

कई दस्तावेज बरामद

एसीबी की टीम ने तय योजना के तहत उसे 5 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद टीम ने अजय भारती के धर्मपुर स्थित उसके डेरा पर जाकर तलाशी भी ली. उनके साथ गिरफ्तार अभियुक्त भी था. वहां से कुछ दस्तावेज और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. इसके बाद उसे पूछताछ के लिए पलामू ले जाया गया.

स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप

अजय भारती की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लातेहार में हड़कंप मच गया. इससे कर्मचारियों में दहशत और नाराजगी दोनों देखने को मिली. एसीबी के अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं.

Also Read: झारखंड से मॉनसून के विदाई की तैयारी, सुबह-शाम सताएगी गुलाबी ठंड, जानें कल के मौसम का हाल