मजदूरी भुगतान की मांग

8 लेट 02 ग्रामीणों की समस्या सुनते उपायुक्त.उपायुक्त का जनता दरबारप्रतिनिधि, लातेहारउपायुक्त बालमुकुंद झा ने अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनी. ग्राम पेशरार टोला (झरीयाही) के नमी भुइयां ने आवेदन देकर चापानल लगाने की मांग की़ वहीं ग्राम बरियातु (जागीर) के गुंजनदेव तथा अन्य एवं ग्राम गाड़ी (पोस्ट-केड, छिपादोहर) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:04 PM

8 लेट 02 ग्रामीणों की समस्या सुनते उपायुक्त.उपायुक्त का जनता दरबारप्रतिनिधि, लातेहारउपायुक्त बालमुकुंद झा ने अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनी. ग्राम पेशरार टोला (झरीयाही) के नमी भुइयां ने आवेदन देकर चापानल लगाने की मांग की़ वहीं ग्राम बरियातु (जागीर) के गुंजनदेव तथा अन्य एवं ग्राम गाड़ी (पोस्ट-केड, छिपादोहर) के कुलदीप सिंह ने आवेदन देकर मनरेगा योजनाओं में लंबित मजदूरी की यथाशीघ्र भुगतान की मांग की. ग्राम बरवाडीह के गफ्फार खां ने आवेदन देकर बताया कि उन्होंने बुनकरों के लिए जमीन दान की थी, जिसके एवज में तत्कालीन उपायुक्त द्वारा चौकीदार की नौकरी मिली, लेकिन भुगतान नहीं मिला. उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक को मजदूरी का भुगतान कराने का निर्देश दिया. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव तथा जन शिकायत कोषांग की अमीना मौजूद थे.