33 महिलाओं ने पूरा किया मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण, बनेंगी आत्मनिर्भर

33 महिलाओं ने पूरा किया मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण, बनेंगी आत्मनिर्भर

By SHAILESH AMBASHTHA | November 30, 2025 7:32 PM

हेरहंज ़ केंद्र व राज्य सरकार की पहल पर महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने को लेकर लगातार प्रयास जारी है. इसे लेकर सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसी प्रयास के तहत कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा महिलाओं को मशरूम उत्पादन की खेती से जुड़ी आधुनिक विधियों, रोग नियंत्रण उपाय को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. प्रखंड की 33 महिलाओं को पंचायत सचिवालय हेरहंज परिसर में इसके लिये प्रशिक्षण दिया गया. राज्य कृषि सलाहकार विद्याधर मुंडा ने महिलाओं को मशरूम की खेती समेत उद्यान विभाग द्वारा संचालित कई योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी. प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद सभी महिलाओं को शुभकामना दी गयी. सभी महिलाओं को मशरूम किट व सर्टिफिकेट दिया गया. कृषक मित्र सह विधायक प्रतिनिधि गुड्डू वर्मा ने बताया कि मशरूम में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व एवं एंटी ऑक्सीडेंट पाये जाते हैं. यह शरीर को ऊर्जा देते हैं साथ ही कई बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ाते हैं. महिलाओं को इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की बात कही. कहा कि जो भी किसान सही तरीके से खेती करेंगे, उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास जारी रहेगा. महिलाओं को कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया. मौके पर आरती देवी, निखिल, सोनी समेत कई महिलाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है