छापामारी में 270 ग्राम गांजा बरामद, दुकानदार को जेल

थाना क्षेत्र के मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर विजय प्रसाद (59) पिता स्व बटेश्वर शाहू के किराना दुकान से गुरूवार की शाम थाना प्रभारी मनोज कुमार ने छापामारी कर 270 ग्राम गांजा बरामद किया है.

By DEEPAK | June 13, 2025 10:00 PM

महुआडांड़. थाना क्षेत्र के मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर विजय प्रसाद (59) पिता स्व बटेश्वर शाहू के किराना दुकान से गुरूवार की शाम थाना प्रभारी मनोज कुमार ने छापामारी कर 270 ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली था कि थाना क्षेत्र के राजू होटल के बगल में विजय किराना दुकान में गांजा बेचा जा रहा है. प्राप्त सूचना के अनुसार दंडाधिकारी बीडीओ सह सीओ संतोष कुमार बैठा के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया गया. टीम ने किराना स्टोर में छापामारी कर 270 ग्राम गांजा व 17 पीस गांजा पीने वाला परफेक्ट रोल बरामद किया है. दंडाधिकारी के समक्ष जप्ती सूची बनाकर आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कांड संख्या 29/25 धारा 292 बीएनएस एवं 20(बी)(11) (ए) एनडीपीएस के तहत लातेहार जेल भेजा गया है. छापामारी अभियान में पुअनि इंद्रदेव रजवार व आनंद कुमार रवि, सअनि उमेश प्रसाद मेहता व आरक्षी गजेंद्र यादव समेत कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है