पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर लोको पायलटों ने दिया धरना

बरवाडीह : धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह रेलवे डिपो के लोको पायलट और सहायक लोको पायलटों ने बुधवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया.... अध्यक्षता प्रखंड सचिव ददन राम ने की. श्री राम ने नयी पेंशन स्कीम को वापस लेने एवं पुरानी पेंशन स्कीम चालू करने तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 11:50 PM

बरवाडीह : धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह रेलवे डिपो के लोको पायलट और सहायक लोको पायलटों ने बुधवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया.

अध्यक्षता प्रखंड सचिव ददन राम ने की. श्री राम ने नयी पेंशन स्कीम को वापस लेने एवं पुरानी पेंशन स्कीम चालू करने तथा रेलवे का निजीकरण नहीं करने की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भारत की एक महत्वपूर्ण संस्था रेलवे को धीरे धीरे निजीकरण की ओर ले जा रही है. निजीकरण के विरुद्ध हम सभी रेलकर्मी एकजुट होकर सरकार के इस नीति का पुरजोर विरोध करना है.

उन्होंने कहा कि जब तक रेल कर्मियों की पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं किया जाता है तब तक रेल कर्मियों का आंदोलन क्रमबद्ध तरीके से जारी रहेगा. मौके पर रंजीत कुमार राणा, शिवपूजन, आरके सिंह, कमलेश कुमार, एके गोस्वामी, प्रभात कुमार, दिनेश कुमार, एके साव व छोटन शर्मा समेत कई रेल चालक व उप चालक उपस्थित थे.