चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

बारियातू : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार यादव व बारियातू कलस्टर दंडाधिकारी सह अंचल निरीक्षक नसीम अख्तर के अलावे कुशध्वज कुमार ने सोमवार को टोंटी व अमरवाड़ी पंचायत के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. चुनाव कार्य सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 16, 2019 12:43 AM

बारियातू : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार यादव व बारियातू कलस्टर दंडाधिकारी सह अंचल निरीक्षक नसीम अख्तर के अलावे कुशध्वज कुमार ने सोमवार को टोंटी व अमरवाड़ी पंचायत के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. चुनाव कार्य सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

अधिकारियों ने बूथ संख्या 52 व 53 (उमवि, चेडरा), बूथ संख्या 50 (उमवि, मनातू), बूथ संख्या 51 (उप्रावि, पकरूआ), बूथ संख्या 54 व 55 (रामवी, अमरवाडी), बूथ संख्या 56 व 57 (उउवि, टोंटी) व बूथ संख्या 58 (उमवि, टुंडाहुटु) का निरीक्षण किया. इसमें बूथ संख्या 52 व 53 में बुनियादी सुविधाओं का अभाव दिखा. विद्यालय में न तो रंग-रोगन और न ही शौचालय की सफाई समेत बिजली पर कोई कार्य किया गया था. असुविधा देख अधिकारी भड़क उठे.

विभाग के बीइइओ, सीआरपी व विद्यालय के प्रभारी को बीडीओ ने कड़ी फटकार लगायी. दो दिनों के भीतर रंग-रोगन व सफाई समेत बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर सभी लोगों को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. स्पष्ट कहा कि चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं है. गांव में सभी ग्रामीणों से हर हाल में 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version