सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गिरिडीह रोड कोडरमा निवासी नितेश मालाकार (20) गंभीर रूप से घायल हो गया.

By ANUJ SINGH | July 18, 2025 9:24 PM

कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत लख्खीबागी के समीप बीती रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गिरिडीह रोड कोडरमा निवासी नितेश मालाकार (20) गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक युवक मोटरसाइकिल से कोडरमा अपना घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से चली आ रहे वाहन से चकमा खाने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिससे युवक घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल भेजा गया. वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है