कबड्डी कोच बलवान सिंह और खिलाड़ी मोहित छिल्लर का स्वागत

बलवान सिंह को 2005 में कबड्डी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था़

By DEEPESH KUMAR | April 25, 2025 10:19 PM

कोडरमा. ग्रिजली विद्यालय में कबड्डी के कोच और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित बलवान सिंह तथा भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी मोहित छिल्लर का स्वागत किया गया. इस अवसर पर कोडरमा कबड्डी लीग सीज़न-एक की आयोजन समिति के सदस्य विशाल सिंह और कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर भी उपस्थित थे़ प्राचार्या अंजना कुमारी ने अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया़ कार्यक्रम का संचालन फारिया सबा ने किया़ बलवान सिंह को 2005 में कबड्डी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था़ वे भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम के कोच रह चुके हैं. अतिथियों ने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व के बारे में बताया़ कार्यक्रम के अंत में निदेशक मनीष कपिसमे और अविनाश सेठ ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया़ आयोजन को सफल बनाने में सीसीए संयोजक राजीव रंजन सिंह, खेल संयोजक अमित दास, खेल प्रशिक्षक और विद्यालय के एनसीसी प्रभारी सुनील कुमार साव की भूमिका उल्लेखनीय रही़ मौके पर अनुराग कुमार, असद सैफ, हिमांशु उमर, श्रेयांश राज, आयुष पांडेय, उत्कर्ष राज और खेल कप्तान अनुराग कुमार,सार्थक सिन्हा, शीतल, एकता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है