डीएवी के बच्चों के बीच वेलकम क्राफ्ट मेकिंग कंपटीशन

प्रतियोगिता में कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा दूसरी तक के बच्चों ने भाग लिया़

By DEEPESH KUMAR | April 25, 2025 10:10 PM

कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल कोडरमा में सतत विकास प्रक्रिया के अंतर्गत नये सत्र में नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच वेलकम क्राफ्ट मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया़ प्रतियोगिता में कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा दूसरी तक के बच्चों ने भाग लिया़ कक्षा एलकेजी और यूकेजी के बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एलकेजी के संपूर्ण राजपूत, द्वितीय स्थान पर यूकेजी के अर्श अर्णव व तृतीय स्थान पर यूकेजी की तान्या रंजन रही़ कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा प्रथम की सानिया सोनी, आन्या माही और कक्षा दूसरी के पुनीत कुमार महतो रहे, द्वितीय स्थान कक्षा दूसरी की राहिनी प्रिया ने प्राप्त किया. तृतीय स्थान पर कक्षा दूसरी की शान्वी गुप्ता और सर्वोत्तम असीम मिंज रहे़ इस दौरान प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि इन बच्चों में अद्भुत प्रतिभा छिपी हुई है. समय-समय पर अवसर पाकर यह बाहर आती है़ कार्यक्रम को सफल बनाने में सीसीए इंचार्ज प्रमोद बल्लारी खड़ंगा और सभी शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है