विहिप ने मनाया स्थापना दिवस

सीएच स्कूल रोड स्थित हनुमान मंदिर में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस नगर अध्यक्ष अरबिंद एकघरा की अध्यक्षता में मनाया गया. जबकि संचालन नगर सह मंत्री लाल बहादुर चौधरी ने किया.

By VIKASH NATH | August 27, 2025 10:06 PM

झुमरीतिलैया. सीएच स्कूल रोड स्थित हनुमान मंदिर में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस नगर अध्यक्ष अरबिंद एकघरा की अध्यक्षता में मनाया गया. जबकि संचालन नगर सह मंत्री लाल बहादुर चौधरी ने किया. नगर अध्यक्ष एकघरा ने अपने संबोधन में कहा कि विहिप एक हिन्दुत्व विचारधारा से प्रेरित संगठन है, यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक अनुषांगिक संगठन है. विश्व हिन्दू परिषद को वीएचपी और विहिप के नाम से भी जाना जाता है. विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा करना, गौ माता की रक्षा करना , मठ मंदिरों की रक्षा करना और उसमे प्रतिदिन आरती- भजन कीर्तन करना आदि है. विश्व हिंदू परिषद पूरे विश्व में हिंदू धर्म और संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए काम करता है. यह संगठन विभिन्न माध्यमों से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करता है, जिसमें सामाजिक सेवा, शिक्षा, धार्मिक कार्य, और जागरूकता अभियान शामिल हैं. सभी हिंदू भाई बहन जो इस संगठन से जुड़े हुए हैं, वह हर एक हिन्दुओं से उम्मीद करते है कि सनातन धर्म संरक्षण में सहभागी बनें. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सुनील दास, जिला मठ मंदिर प्रमुख आशुतोष भदानी, चंद्रशेखर जोशी, चिन्मय दास, अशोक साव, सुशील कुमार सिन्हा, अनिल भदानी, सुरेश प्रसाद, मनोज कुमार सेठ, ज्योतिष प्रसाद वर्णवाल , आरुस वर्मा, देवानंद चंद्रवंशी, प्रदीप बनर्जी, गोपाल दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है