सर्विस लेन में खड़े वाहनों पर लगा जुर्माना
इस दौरान सड़क किनारे सर्विस लेन पर खड़ी बड़ी गाड़ियों का चालान काटा गया़
झुमरीतिलैया. शहर की यातायात व्यवस्था ठीक करने और नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व मे बिना व्यापार अनुज्ञप्ति (ट्रेड लाइसेंस) के संचालित हो रही दुकानों और सर्विस लेन पर खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गयी. यह अभियान महाराणा प्रताप चौक से इंदरवा चौक तक चलाया गया़ इस दौरान सड़क किनारे सर्विस लेन पर खड़ी बड़ी गाड़ियों का चालान काटा गया़ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अब से सर्विस लेन को अतिक्रमण से मुक्त रखना अनिवार्य होगा और नियमों की अनदेखी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी़ अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सोनी, नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार व अन्य मौजूद थे़ अधिकारियों ने मौके पर व्यापारियों को चेतावनी दी कि यदि बिना लाइसेंस के कारोबार चलता पाया गया, तो प्रतिष्ठान को तुरंत सील कर दिया जायेगा़ एसडीओ ने कहा कि शहर में अनुशासन कायम रखने और आम जनता की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे़ उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि सभी लोग निर्धारित नियमों का पालन करें और अपने व्यवसाय को वैध दस्तावेजों के साथ संचालित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
