उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय को मिला सम्मान

मैट्रिक परीक्षा-2025 में शत प्रतिशत परिणाम हासिल करनेवाले विद्यालयों को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया.

By ANUJ SINGH | June 14, 2025 9:10 PM

जयनगर. मैट्रिक परीक्षा-2025 में शत प्रतिशत परिणाम हासिल करनेवाले विद्यालयों को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया. इसमें उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय तिलोकरी का परिणाम शत प्रतिशत होने पर प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार को उपायुक्त ऋतुराज ने सम्मानित किया. सम्मानित होने पर श्री कुमार ने कहा कि यह सभी शिक्षकों के प्रयास का फल है. उन्होंने शत प्रतिशत परिणाम के लिए अपने शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इनके अथक प्रयास, परिश्रम तथा कुशल दिशा निर्देशन के कारण विद्यार्थियों ने यह सफलता हासिल की है. विद्यालय के शिक्षक अली अकबर अंसारी, अवधेश प्रसाद यादव, संतोष कुमार, रोमी कुमारी, मो शकील अहमद, महेश चंद्र, विकास कुमार, विनोद कुमार, अलख देव यादव, अजय कुमार पांडेय, मंतोष कुमार पांडेय, अनिता देवी, महेंद्र प्रसाद यादव, विकास कुमार राम, सुभाष यादव ने हर्ष जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है