मरकच्चो से बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

सीओ परमेश्वर कुशवाहा ने मरकच्चो पुलिस के सहयोग से अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है.

By ANUJ SINGH | July 24, 2025 10:10 PM

मरकच्चो. सीओ परमेश्वर कुशवाहा ने मरकच्चो पुलिस के सहयोग से अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर के जरिये चोपनाडीह के केशो नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव कर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान भ्रमण पर निकले अंचलाधिकारी ने बालू लदे ट्रैक्टर को देख रोका और जब्त कर थाना ले गये. वहीं इससे पूर्व बुधवार की शाम भी अंचलाधिकारी ने मरकच्चो अस्पताल रोड के पास से बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया. ट्रैक्टर के जरिये बराकर नदी से अवैध रूप से बालू उत्खनन करना था. इसी दौरान मरकच्चो पुलिस के साथ पहुंचे सीओ ने उक्त ट्रैक्टर को जब्त किया. सीओ ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है