कोडरमा राइफल संघ के दो खिलाड़ी रांची गये
रांची के खेलगांव स्थित टिकैत उमराव शूटिंग रेंज में दो से पांच सितंबर तक आयोजित झारखंड राज्य राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए कोडरमा जिला राइफल संघ के दो खिलाड़ी बुधवार को रांची गये.
कोडरमा. रांची के खेलगांव स्थित टिकैत उमराव शूटिंग रेंज में दो से पांच सितंबर तक आयोजित झारखंड राज्य राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए कोडरमा जिला राइफल संघ के दो खिलाड़ी बुधवार को रांची गये. संघ के सचिव प्रिंस मिश्रा ने खिलाड़ियों को रवाना किया. प्रिंस ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से करीब 1200 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. प्रतियोगिता में एयर राइफल और फायर राइफल /पिस्टल दोनों वर्गों के मैच होंगे. प्रतियोगिता में कोडरमा जिला राइफल संघ से दो खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. खिलाड़ी पिछले कई महीनों से लगातार अभ्यास कर रहे हैं और बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जिला संघ पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोडरमा राइफल संघ ने हमेशा राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस बार जिला संघ के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे. यहां क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी इस्ट ज़ोनल चैंपियनशिप के लिए किया जायेगा. अभिषेक आमुखी और माहिका सिंघानिया का राज्यस्तर पर चयन होने पर कोडरमा जिला राइफल संघ के संरक्षक प्रमोद कुमार, अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, तुषार राय जिला खेल पदाधिकारी, संगीता शर्मा निदेशिका मॉडर्न पब्लिक स्कूल, जी सी वर्मा प्राचार्य, राकेश पांडेय सचिव कोडरमा बॉलीबॉल संघ ने हार्दिक बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
