profilePicture

दो बाइक के बीच हुई टक्कर में दो घायल

थाना क्षेत्र के पिपचो में बुधवार दोपहर 12 बजे दो बाइक के बीच हुई टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घायल की पहचान डंडाडीह निवासी तीरथ पासवान (पिता कैलाश पासवान) व हदीस अंसारी (पिता हबीब अंसारी चलकुसा) के रूप में हुई है.

By PRAVEEN | April 9, 2025 10:49 PM
an image

जयनगर. थाना क्षेत्र के पिपचो में बुधवार दोपहर 12 बजे दो बाइक के बीच हुई टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घायल की पहचान डंडाडीह निवासी तीरथ पासवान (पिता कैलाश पासवान) व हदीस अंसारी (पिता हबीब अंसारी चलकुसा) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार जयनगर हदीस अंसारी बाइक (जेएच12डी-0868) से अपनी बहू के साथ से चलकुशा से तिलैया इलाज कराने जा रहे थे. इसी दौरान तीरथ पासवान की बाइक (जेएच02एएन-6054) से उनकी टक्कर हो गयी. ग्रामीणों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.

हादसा रोकने के लिए प्रशासन गंभीर

जयनगर. थाना क्षेत्र में आये दिन होनेवाले सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन गंभीर है. इसके लिए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही दुर्घटना वाले क्षेत्र का सीओ सारांश जैन, थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह, आरइओ के इंजीनियर विशाल कुमार व रूपमणि निराला द्वारा सर्वे किया जा रहा है. थाना क्षेत्र में ऐसी जगह को चिन्हित किया गया है, जहां बीएलआइएनडी टर्न, घनी आबादी, चौक-चौराहे व दुर्घटना होने की अधिक संभावना बनी रहती है. वहां ब्रेकर बनाने पर विचार हो रहा है. सीओ सारांश जैन ने बताया कि सूची तैयार कर संबंधित विभागों को भेजा जायेगा. कोडरमा-कोवाड मुख्य मार्ग पर गरचांच पेट्रोल पंप के समीप, नंदोडीह गांव के समीप (गोहाल मोड़), नंदोडीह एचपी पेट्रोल पंप के समीप, पांडु गांव टर्निंग के समीप, तेतरौन चौक के समीप, तेतरौन बरकट्ठा मुख्य मार्ग के अम्बाडीह पेट्रोल पंप के समीप, कटहाडीह मोड के समीप, जयनगर पेट्रोल पंप के समीप ब्रेकर लगाने को लेकर चिन्हित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version