बेहतर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा तिलैया डैम : मंत्री
जिले के चंदवारा प्रखंड अंतर्गत रांची-पटना रोड पर स्थित उरवां में बुधवार को नगर विकास, खेल एवं पर्यटन विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने एक दिवसीय दौरे के दौरान नव निर्मित मल्टीपर्पस पार्क का उदघाटन किया.
कोडरमा में पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल: मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया मल्टीपर्पस पार्क का उद्घाटन
कोडरमा. जिले के चंदवारा प्रखंड अंतर्गत रांची-पटना रोड पर स्थित उरवां में बुधवार को नगर विकास, खेल एवं पर्यटन विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने एक दिवसीय दौरे के दौरान नव निर्मित मल्टीपर्पस पार्क का उदघाटन किया. यह पार्क झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा लगभग 2.38 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है. उदघाटन समारोह में कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव, बरही विधायक मनोज यादव, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, डीसी ऋतुराज, एसपी अनुदीप सिंह, डीडीसी रवि जैन, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, जिला पर्यटन पदाधिकारी तुषार कुमार समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
मंत्री ने उदघाटन के बाद पार्क परिसर का निरीक्षण किया और झील रेस्टोरेंट तथा वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़ी सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इस पार्क के निर्माण से न केवल स्थानीय लोगों को मनोरंजन की सुविधा मिलेगी, बल्कि यह कोडरमा को झारखंड के पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख आकर्षण के रूप में स्थापित करेगा.
मंत्री ने जानकारी दी कि दूसरे चरण में 4.5 करोड़ की लागत से कैफेटेरिया, चेंजिंग रूम, वयस्कों के लिए अलग पार्क और अन्य मनोरंजन सुविधाएं विकसित की जायेंगी. उन्होंने झील रेस्टोरेंट के जीर्णोद्धार की योजना की भी समीक्षा की और अधिकारियों से इस पर विस्तृत जानकारी ली।
तिलैया डैम में पर्यटन की असीम संभावनाएं मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तिलैया डैम क्षेत्र में पर्यटन को लेकर असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए राज्य सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं को प्राथमिकता देने पर विचार किया गया. उन्होंने बताया कि उरवां में झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की दो प्रमुख भूमि हैं एक नौ एकड़ और दूसरी छह एकड़ की. इन स्थानों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर योजनाएं लागू की जायेंगी. मंत्री ने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं के अलावा स्थानीय जनसमस्याओं को ध्यान में रखते हुए नई योजनाएं बनायी जायेंगी.डेस्टिनेशन वेडिंग और होम स्टे की योजना
मंत्री ने तिलैया डैम क्षेत्र में डेस्टिनेशन वेडिंग की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यदि यहां 30–40 कमरे और एक आधुनिक बैंक्वेट हॉल की सुविधा विकसित की जाये, तो यह स्थान विवाह समारोहों के लिए एक आदर्श स्थल बन सकता है. इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. इसके अलावा, ग्रामीणों को पर्यटन से जोड़ने के लिए होम स्टे योजना शुरू करने की बात भी कही गयी. राज्य सरकार इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, ताकि स्थानीय लोग अपने घरों को पर्यटकों के लिए तैयार कर सकें.धमकी की क्या वजह है, मुझे नहीं पता : सुदिव्य
इधर, एक व्यक्ति द्वारा लॉरेंस बिशनोई ग्रुप से संपर्क होने का दावा करते हुए 24 घंटे के अंदर जान से मारने की धमकी देने के सवाल पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, मुझे नहीं मालूम, क्या वजह है, उसने क्या कहा है, वीडियो जायज है, फेक है या एआई से बना है, पूरी जानकारी मुझे नहीं है, हां, शुभचिंतकों ने सुबह-सुबह बताया, पुलिस अपना काम कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
