युवती के घर में लव लेटर फेंकना पड़ा महंगा, युवक पहुंचा थाना

सदर अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित एक युवती को लव लेटर देना एक युवक को महंगा पड़ गया.

By VIKASH NATH | July 16, 2025 7:29 PM

चतरा. सदर अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित एक युवती को लव लेटर देना एक युवक को महंगा पड़ गया. जानकारी के अनुसार नगवां मुहल्ला निवासी हसन ने युवती के घर के बालकोनी में तीन दिन पूर्व लेटर फेंक दिया. जिसे देख युवती ने इसकी शिकायत एसडीओ से की. एसडीओ ने युवक को कार्यालय बुलाकर फटकार लगायई. साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंच कर युवक को पकड़ कर अपने साथ थाना ले गयी. जहां उससे पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. कीचड़मय हुआ बस स्टैंड, यात्री परेशान चतरा. जिले का एक मात्र सरकारी बस स्टैंड का हाल बेहाल है. पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गया है. यात्रियों को बस में चढ़ने व उतरने में काफी परेशानी हो रही है. कीचड़ के कारण बसे सड़क पर लग रही है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है