कांग्रेस की बैठक में संविधान बचाओ तैयारी पर विचार विमर्श (फोटो)
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस नगर पंचायत आवासीय कार्यालय में नगर अध्यक्ष राजू सिंह की अध्यक्षता में संविधान बचाओ कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई.

4कोडपी1मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस नगर पंचायत आवासीय कार्यालय में नगर अध्यक्ष राजू सिंह की अध्यक्षता में संविधान बचाओ कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान, विशिष्ट अतिथि कोडरमा नगर प्रभारी संजय सेठ थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भागवत पासवान ने कहा कि संविधान बचाओ कार्यक्रम को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 6 मई पुराने विधानसभा परिसर धुर्वा रांची में संविधान बचाओ कार्यक्रम का आयोजन होना है, जिसमें कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, झारखंड कांग्रेस प्रभारी के राजू कुमार, सह प्रभारी झारखंड कांग्रेस सिरिबेला प्रसाद, झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के अलावा अन्य नेता मौजूद रहेंगे. उन्होंने कार्यक्रम में हजारों की संख्या में नेता कार्यकर्ता को शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है. इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री पासवान व कोडरमा नगर प्रभारी संजय सेठ को नवनियुक्त कमेटी की सूची सौंपी गयी. कार्यक्रम को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए जिला महासचिव आशीष पांडेय, कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष फैयाज अब्बू केसर, राम लखन पासवान ने कहा कि कोडरमा में कांग्रेस पार्टी मजबूत स्थिति में है लेकिन कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि पार्टी संगठन को और भी मजबूत किया जा सके ताकि कोडरमा का नाम पूरे राज्य स्तर पर हो. बैठक के अंत में दैनिक अखबार के पत्रकार आलोक सिन्हा के आकस्मिक निधन पर आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर आशा देवी, बसंती देवी, पूजा कुमारी, सीता प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, लाल बहादुर, राजनीतिक पासवान, विवेक कुमार, सद्दाम हुसैन, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र राम, आशा देवी, संजय कुमार, मोहम्मद इब्राहिम, अल्फाज तिर्की, मो. आफताब, सूरज सिंह, कुणाल सिंह, भीम साव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है