गैस पाइप लाइन बिछा रही कंपनी के गोदाम में चोरी
थाना क्षेत्र के गुमो में गैस पाइप लाइन का काम कर रही ओवल प्रोजेक्ट नामक कंपनी के गोदाम से लाखों रुपये का उपकरण की चोरी का मामला प्रकाश में आया है
झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के गुमो में गैस पाइप लाइन का काम कर रही ओवल प्रोजेक्ट नामक कंपनी के गोदाम से लाखों रुपये का उपकरण की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर कंपनी के साइट इंजीनियर विक्रांत कुमार ने तिलैया थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि कंपनी वर्ष 2019 से झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्र में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के तहत घर-घर गैस पाइप लाइन कनेक्शन पहुंचाने का काम कर रही है. इसके लिए कंपनी ने गुमो के राजपूत मोहल्ले में सत्यनारायण सिंह के मकान में गोदाम किराये पर लिया था. हर दिन की भांति गोदाम में ताला लगा कर कर्मचारी तिलैया के फ़ूटानी चौक चले गये. 14 अगस्त की शाम को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी की वजह से कर्मचारी गोदाम में ताला लगा कर चले गये. मंगलवार को जब गोदाम खोला, तो देखा कि सारा सामान गायब है. इधर-उधर देखा तो पाया कि चोरों ने छत का दरवाजा तोड़ कर गोदाम में प्रवेश किया है, विक्रांत कुमार के अनुसार चोरी गये उपकरणों की कीमत करीब पांच लाख रुपये है. घटना को लेकर तिलैया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरी हुए सामान का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
