रसोई में रखा अनाज खा गया हाथी, फसल भी रौंदी
रसोइया की खिड़की को तोड़ कर वहां रखे करीब दो क्विंटल चावल, सरसों 50 किलो, आटा सहित अन्य राशन की सामग्री को चट कर गया.
थाना क्षेत्र के गडगी में हाथी ने मचाया उत्पात जयनगर. थाना क्षेत्र के गडगी में एक बार फिर हाथी ने उत्पात मचाया है. गुरुवार रात एक हाथी ने दो घरों के रसोई को अपना निशाना बनाया. पीड़ित वकील अंसारी ने बताया कि गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे घर के पीछे से एक हाथी आया. हाथी ने रसोइया की खिड़की को तोड़ कर वहां रखे करीब दो क्विंटल चावल, सरसों 50 किलो, आटा सहित अन्य राशन की सामग्री को चट कर गया. फिर घर की बाउंड्री को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ. पीड़ित साइना खातून ने कहा कि हम सभी घर के सदस्य छत पर सो रहे थे, तभी रात को खिड़की टूटने का आवाज सुनायी दी, तो लगा कि घर में कोई घुस गया है. मेरी बेटी ने नीचे जाकर देखा, तो हाथी को देखा. शोर मचा कर लोगों को इकट्ठा. तब तक हाथी घर में रखे चावल, आलू, गेहूं, घर के पीछे लगी फसल को नष्ट कर चुका था, जिससे करीब 35,000 की क्षति हुई है. ग्रामीणों ने मशाल जला कर और पटाखा फोड़ कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
