वार्डों को रखें स्वच्छ, मरीजों को नहीं हो परेशानी: डीसी

उपायुक्त ऋतुराज ने बीती रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया.

By ANUJ SINGH | July 2, 2025 9:24 PM
वार्डों को रखें स्वच्छ, मरीजों को नहीं हो परेशानी: डीसी

कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज ने बीती रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, मैटरनिटी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, जनरल वार्ड, जांच घर, फार्मेसी कक्ष समेत विभिन्न कक्ष की व्यवस्था की जानकारी ली. उपायुक्त ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए सभी वार्डों और शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि शौचालयों की विशेष सफाई दिन में कम-से-कम दो से तीन बार हो. ब्लीचिंग का छिड़काव नियमित रूप से करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त आइसीयू वार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सभी उपकरणों की कार्यशीलता की जानकारी ली. वहीं भर्ती मरीजों को दी जानेवाली सुविधाओं का अवलोकन किया. कहा कि अस्पताल आनेवाले मरीज एवं उनके परिजनों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें. उन्होंने सदर अस्पताल स्थित जिला यक्ष्मा कार्यालय, रेफरल अस्पताल डोमचांच, कोडरमा प्रखंड के चेचाई में निर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, झुमरी तिलैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा का भी निरीक्षण किया. उपायुक्त ने रेफरल अस्पताल डोमचांच में बिजली, पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए नए बिल्डिंग में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. साथ ही निर्माणाधीन सब-डिविशनल हॉस्पिटल का निरीक्षण करते हुए भवन निर्माण में आ रही दिक्कतों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. डोमचांच कुपोषण उपचार केंद्र का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने रजिस्टरो एवं स्टॉक विवरण का अवलोकन किया. साथ ही औषधि भंडारण, प्रसव कक्ष, टीकाकरण कक्ष एवं लैब की साफ-सफाई एवं कार्यशीलता का गहन निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article