जर्जर हो रहा है स्वास्थ्य केंद्र का पुराना भवन, देखनेवाला कोई नहीं

जर्जर हो रहा है स्वास्थ्य केंद्र का पुराना भवन, देखनेवाला कोई नहीं

By ANUJ SINGH | July 31, 2025 9:17 PM

चंदवारा. प्रखंड स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का पुराना भवन बेकार पड़ा है. जब से स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बना है और केंद्र को वहां शिफ्ट किया गया है, पुराने भवन के रख-रखाव पर किसी का ध्यान नहीं है. पुराने भवन के आसपास व भवन के ऊपर भी झाड़ियां उग आयी है. ग्रामीणों के अनुसार देखभाल नहीं करने पर यह किसी तरह के कार्य के लिए उपयोग लायक नहीं रहे पायेगा. मिटको गेट के सामने नये भवन में केंद्र के शिफ्ट होने के बाद प्रखंड परिसर स्थित पुराने भवन को कोई देखनेवाला नहीं है. केंद्र को नये भवन में शिफ्ट करने के बाद अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जगह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदल कर सुविधाएं बहाल करने की बात थी, लेकिन आज तक यह नहीं हो सका. सीएचसी की सुविधा नहीं मिलने के कारण इलाके के लोग बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक का सहारा लेने को मजबूर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है