.पूर्व के मुखिया के पुत्र ने नीट में पायी सफलता

बिरसोडीह पंचायत के पूर्व मुखिया रविशंकर यादव व मेघा देवी के पुत्र राजा प्रताप यादव ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है.

By ANUJ SINGH | June 14, 2025 9:09 PM

प्रतिनिधि,जयनगर. बिरसोडीह पंचायत के पूर्व मुखिया रविशंकर यादव व मेघा देवी के पुत्र राजा प्रताप यादव ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है. वह उत्क्रमित प्लस टू उवि जयपुर कांको का छात्र है. राजा ने ऑल इंडिया रैंक 9473 प्राप्त कर माता-पिता व स्कूल का मान बढ़ाया है. पिता रविशंकर यादव जेएलकेएम के केंद्रीय प्रवक्ता हैं. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक महबूब आलम, सदानंद यादव, आदित्य चंद्र दिवारी, नारायण रजक, रोहित कुमार, पिंटू कुमार, राजकुमार यादव, सुभाष कुमार यादव सहित सभी शिक्षकों ने राजा को इसकी सफलता के लिए बधाई की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है