एसएन शर्मा मेमोरियल प्रीमियर लीग का आगाज
एसएन शर्मा मेमोरियल कोडरमा प्रीमियर लीग का शुभारंभ गुरुवार को सीएच हाई स्कूल मैदान में हुआ.
झुमरीतिलैया. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में एसएन शर्मा मेमोरियल कोडरमा प्रीमियर लीग का शुभारंभ गुरुवार को सीएच हाई स्कूल मैदान में हुआ. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जेएससीए के उपाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि कोडरमा प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का भरपूर अवसर प्राप्त होगा. टूर्नामेंट में बेतहर खेलनेवाले खिलाड़ियों को झारखंड प्रीमियर लीग में मौका मिलेगा. विशिष्ट अतिथि एनसीसी के अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक तथा मानसिक विकास होता है. खेल से भी युवा आज के दौर में अपना भविष्य बना रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. अध्यक्षता केडीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने की, संचालन विनोद विश्वकर्मा और पवन सिंह ने किया. समारोह को सचिव दिनेश सिंह, मनोज सहाय पिंकू, कांग्रेस नेता समाजसेवी ईश्वर आनंद ने भी संबोधित किया. मौके पर अमरजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश सिंह, मनोज सहाय पिंकू , कृष्णा बरहपुरिया, डॉक्टर उपेंद्र भदानी, आलोक पांडेय, उमेश सिंह, ईश्वर आनंद, कांग्रेस नेता प्रकाश रजक, कुमुद आनंद, सोनू खान, धर्मेंद्र कौशिक, सुरेंद्र प्रसाद, तहसीन हुसैन ,जय पांडेय, राकेश पांडेय, ओमकार पांडेय, मंटू सिंह, धीरज कुमार, पिंटू शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, विशाल सिंह, विनीत मोदी, पवन सिंह , दीपक पांडेय, राजा यादव, अमिताभ सिंह, राजू यादव ,विक्की सिंह, राजू सिंह ,अरशद खान, विशाल भदानी, सदरुल खान, सरवर खान, रोहित यादव, मनोज झा, अजय झा, सिद्धार्थ झांझरी, रोहित सिंह ,प्रिंस, लक्की ,मनोज, संजय, गुड्डू सहित सैंकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे. जेनीज ग्लेडिएटर्स ने जीता मैच: खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए महावीर महाराजा की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाये. इसमें हर्ष सिंह और मोंटी ने 25-25 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए जेनीज ग्लेडिएटर्स की ओर से प्रिंस ने तीन विकेट आशीष और गाजी ने दो-दो विकेट और प्रभात ने एक विकेट लिये. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी जेनीज ग्लेडिएटर्स की टीम ने 14 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य को हासिल कर लिया. रजनीश ने सर्वाधिक 51 रन रोहित भारती ने 37 रन और प्रभात में 27 रन का योगदान दिया. महावीर महाराजा की ओर से राजीव ने एक विकेट लिया. जेनिज ग्लेडिएटर्स के रजनीश कुमार को मैन ऑफ द मैच एसएन शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट की हेड कुमुद आनंद, ईश्वर आनंद, केडीसीए के अमरजीत सिंह छाबड़ा, मनोज सहाय पिंकू आदि ने संयुक्त रूप से दिया. अंपायर इफ्तेखार शेख ओम प्रकाश राय और स्कोरर संदीप कुमार, भाजपा नेता रमेश हर्षधर भी शामिल थे. अंत में अहमदाबाद प्लेन हादसे पर सबों ने दुख व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
