एसडीओ ने की ऑटो चालकों के साथ बैठक
ऑटो चालक संघ की विभिन्न मांगों को लेकर एसडीओ रिया सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई.

कोडरमा बाजार . ऑटो चालक संघ की विभिन्न मांगों को लेकर एसडीओ रिया सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई. बैठक में ऑटो चालक संघ की मांगों पर चर्चा की गयी. एसडीओ ने कहा कि ऑटो चालक संघ अपने स्तर पर कमेटी का गठन करे, जो उनकी समस्याओं और मांगों पर संगठित रूप से विचार विमर्श कर सके. एसडीओ ने कहा कि सभी ऑटो चालक अपने वाहनों को निर्धारित स्थान पर तथा रेलिंग के समीप सुव्यवस्थित रूप से खड़ा करें, ताकि सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो. यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे. डीटीओ ने ऑटो चालकों को वाहन पंजीकरण और परमिट से संबंधित प्रक्रियाओं और नियमों की जानकारी दी. मौके पर डीटीओ विजय कुमार सोनी, सभी अंचलों के सीओ, नगर प्रशासक, थाना प्रभारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है