सरस्वती विद्या मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक
कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में प्रबंध समिति की बैठक अध्यक्ष नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन सचिव अनुराग सिंह ने किया
झुमरीतिलैया : कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में प्रबंध समिति की बैठक अध्यक्ष नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन सचिव अनुराग सिंह ने किया. बैठक में मुख्य रूप से हजारीबाग के विभाग प्रमुख व्रजेश कुमार सिंह उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्या भारती के विद्यालयों में 2030 तक एनइपी योजना को पूरी तरह से लागू करने के लिए कृतसंकल्पित है. इसके तहत स्कूलों में सिखाने की प्रतिफल के तहत सामग्री इलेक्ट्रिक बोर्ड, वाटिका के लिए तरण ताल विज्ञान प्रयोगशाला चित्र प्रयोगशाला सहित 12 व्यवस्था का विकास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हजारीबाग संकुल के अंतर्गत कोडरमा, हजारीबाग गिरिडीह के 25 विद्यालय में 15 हजार विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर सवत शक्ति संगम का आयोजन किया जा रहा है, इसके तहत 5 अक्तूबर 2025 से 17 जनवरी 2026 तक महिलाओं के लिए सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि 21 अगस्त को कैलाश राय विद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें सभी दीदी कार्यशाला में भाग लेगी. 2 अक्तूबर को संघ का 100 साल पूरे हो रहे हैं, विद्या भारती के विद्यालयों में 250-300 महिलाओं को भारतीय ज्ञान परंपरा भारतीय सभ्यता और परंपरा भारतीय संभ्यता और बच्चों के परिवेश में भारतीय संस्कति का झलक संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मौके पर उपाध्यक्ष नंद राय, अरविन्द चौधरी, सचिव अनुराग सिंह, सह सचिव सुषमा सुमन, कोषाध्यक्ष नवल कुमार, सदस्य कुंज बिहारी त्रिवेदी, बृजनंदन शर्मा, मुंशी यादव, प्राचार्य आनंद मोहन, शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य अजय पाठक, आचार्य मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
