उत्सव के रूप में मना संत कबीर प्रकट दिवस
विहंगम योग आश्रम में संत कबीर प्रकट दिवस पर जिला संत समाज की ओर से समारोह का आयोजन किया गया.
झुमरीतिलैया. विहंगम योग आश्रम में संत कबीर प्रकट दिवस पर जिला संत समाज की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. संत समाज गुरु भाई एवं बहनों की उपस्थिति में आध्यात्मिक उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का संचालन दीपू साव ने किया. मौके पर संत समाज के शिरोमणि, पंच कोटि साधक श्रद्धेय ओमप्रकाश द्विवेदी ने संत कबीर की जीवनी, उनके सत्य के मार्ग पर आधारित उपदेश एवं गुरुज्ञान की प्रस्तुति की. गुरु बहनों ने भजनों प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम के दौरान रामानुज पांडेय ने सोहर जेही कोखी जन्मलिये..जैसे भजन की प्रस्तुति दी. समारोह का समापन पारंपरिक वंदना, आरती और जयघोष के साथ हुआ. वहीं श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर सुनीति सेठ, मंजू मोदी, प्रेमलता कपसिमें, ज्योति साव सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
