सेक्रेड हार्ट स्कूल को प्रथम स्थान
झारखंड राज्य परियोजना निदेशक के आदेशानुसार आयोजित जिला अंतर स्कूल पाइप बैंड प्रतियोगिता (बालक वर्ग) में सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
झुमरीतिलैया. झारखंड राज्य परियोजना निदेशक के आदेशानुसार आयोजित जिला अंतर स्कूल पाइप बैंड प्रतियोगिता (बालक वर्ग) में सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस जीत के साथ विद्यालय की टीम अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोडरमा जिला का प्रतिनिधित्व करेगी. विद्यालय के छात्र- उत्तम कुमार, प्रिंस कुमार यादव, रौशन प्रसाद, आकाश कुमार, शिवम प्रभात, प्रिंस कुमार, मोहित कुमार, कुन्दन कुमार, आनंद कुमार, आदित्य राज, सरवन यादव, दिव्यांशु कुमार, अंश कुमार, सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार, पवन कुमार, शुभम कुमार यादव, मासी यादव, लकी कुमार, मनीष कुमार, ओंकार, अभयजीत कुमार, रिशु राज और ऋत्विक साव आदि ने प्रतियोगिता में भाग लिया. कमांडर उत्तम कुमार के नेतृत्व में टीम ने अनुशासन और तालमेल का अद्भुत प्रदर्शन किया. विद्यालय का पाइप बैंड कोच प्रमोद सिंह के मार्गदर्शन और स्पोर्ट्स पीटीआई कुन्दन राणा की देखरेख में लगातार अभ्यासरत रहा, जिसका परिणाम इस शानदार सफलता के रूप में सामने आया. विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्रों ने जिस लगन, अनुशासन और परिश्रम का परिचय दिया है, वह काबिले-तारीफ है. छात्रों की इस सफलता पर निदेशक प्रमोद कुमार ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव की बात है. उप प्राचार्य प्रवीण कुमार, दीपक सर्राफ, किशोर कुणाल, आशुतोष गौतम, सुभय कुमार, रजनी वाला, शंकर कुमार, फैयाज कैसर, विक्रम कुमार, टिंकू कुमार, सतीश कुमार, विशाल आनंद, राकेश पांडेय सहित सभी शिक्षकों ने हार्दिक बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
