ग्रामीण महिलाओं को दी बुनियादी शिक्षा की जानकारी
इनर व्हील क्लब कोडरमा ने व्यस्क साक्षरता व डिजिटल वित्तीय सशक्तिकरण से जुड़े प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन किया.
9कोडपी52 कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की पदाधिकारी व ग्रामीण महिलाएं. कोडरमा. इनर व्हील क्लब कोडरमा ने व्यस्क साक्षरता व डिजिटल वित्तीय सशक्तिकरण से जुड़े प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला श्रमिकों ने भाग लिया और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया. कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व अध्यक्ष सरिता विजय व उपाध्यक्ष कंचन भदानी ने महिलाओं को शिक्षा का महत्व समझाया. महिलाओं को शिक्षा का महत्व समझाते हुए बताया गया कि आज के युग में शिक्षित होना क्यों आवश्यक है. क्लब की सदस्यों ने उन्हें बुनियादी शिक्षा की जानकारी दी और आत्म विश्वासपूर्वक अपने हस्ताक्षर करना सिखाया. इस दौरान डिजिटल साक्षरता पर भी विशेष जोर दिया गया. क्लब की अध्यक्ष ज्योति झा ने ग्रामीण महिलाओं को समझाया कि किस प्रकार वे अपने मोबाइल फोन का प्रयोग कर बैंक खाता संचालित कर सकती हैं, सुरक्षित रूप से पैसों का लेन-देन कर सकती हैं तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आवश्यक सावधानियां अपना सकती हैं. अध्यक्ष ने बताया कि इस पहल ने ग्रामीण महिलाओं को न केवल शिक्षा और तकनीकी ज्ञान से जोड़ा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी प्रेरित किया गया. साथ ही साथ संस्था का अधिक से अधिक प्रचार हो और अधिक लोगों को इस संस्था के बारे में जानकारी मिल सके और लोग इसका लाभ उठा सकें. इसके लिए महिलाओं को इनर इनर व्हील लोगों युक्त कपड़े की थैली दी गई और उसमें खाने पीने की सामग्री भी बांटी गयी. मौके पर मुक्ता बरहपुरिया, ज्योति संघई, सरिता कंधवे, ज्योति पुजारा, कविता दारूका आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
