सावन में रूद्राभिषेक का विशेष महत्व: पांडेय

रूद्राभिषेक के समय 108 राम नाम लिखा बेलपत्र अर्पण करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.

By ANUJ SINGH | July 14, 2025 8:52 PM

जयनगर. सावन में रूद्राभिषेक का विशेष महत्व होता है. रूद्राभिषेक के समय 108 राम नाम लिखा बेलपत्र अर्पण करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. उक्त बातें तिलोकरी निवासी पिंटू कुमार पांडेय ने कही. कहा कि रूद्राभिषेक में 108 बेलपत्र चढ़ाने की परंपरा है. इसके पीछे धार्मिक व ज्योतिष कारण है. 108 की संख्या को सनातन धर्म में विशेष स्थान प्राप्त है. अंक 108 ब्रह्मांडीय ऊर्जा व अनंत्ता का प्रतीक है. एक का मतलब भगवान, जीरो का मतलब पूर्णत: और आठ का मतलब अनंत्ता है. वेदो में भी 108 उपनिषेदों का उल्लेख है. वहीं 21 व 51 बेलपत्र चढ़ाने से भी भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. बेलपत्र को अच्छी तरह से धोकर अर्पित करें. चढ़ाने से पहले भगवान शिव का ध्यान व मंत्रोच्चार जरूरी है. ऊं नम शिवाय का जाप करें. जीवन में सुख शांति व समृद्धि आती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है