बारिश से सड़क का हाल बदहाल, ग्रामीण परेशान

बारिश में प्रखंड की कई सड़कें बदहाल हो गयी है. कच्ची सड़क के कारण हर तरफ कीचड़ से लोगों को चलना दूभर हो गया है.

By ANUJ SINGH | July 31, 2025 9:23 PM

सतगावां. बारिश में प्रखंड की कई सड़कें बदहाल हो गयी है. कच्ची सड़क के कारण हर तरफ कीचड़ से लोगों को चलना दूभर हो गया है. इटाय पंचायत अंतर्गत योगीडीह गांव जानेवाले मुख्य मार्ग की स्थिति खराब हो गयी है. इससे लगभग एक हजार की आबादी प्रभावित है. ग्रामीणों ने कई बार सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन कुछ नहीं हुआ. ग्रामीणों के अनुसार कीचड़ के कारण वे गिरकर घायल हो रहे हैं. योगीडीह निवासी मुखिया अमर कुमार उर्फ अमित यादव ने बताया कि यहां की आबादी लगभग एक हजार है, लेकिन समस्याओं से किसी को कुछ लेना-देना नहीं है. स्थानीय सुमंत कुमार, प्रमोद कुमार, सत्यम कुमार, सोनाली कुमारी, सलोनी कुमारी आदि ने प्रखंड व जिला प्रशासन से इस सड़क निर्माण की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है