डोमचांच के ऋषि को नीट की परीक्षा में 677वां रैंक

इंटर कॉलेज डोमचांच के छात्र ऋषि (राज-पिता सतीश कुमार) ने नीट की परीक्षा में 2042 व ओबीसी में 677 रैंक प्राप्त किया है.

By ANUJ SINGH | June 16, 2025 8:12 PM

डोमचांच. इंटर कॉलेज डोमचांच के छात्र ऋषि (राज-पिता सतीश कुमार) ने नीट की परीक्षा में 2042 व ओबीसी में 677 रैंक प्राप्त कर कॉलेज व परिवार का नाम रौशन किया है. उसने सफलता का श्रेय पिता सतीश कुमार, माता शर्मिला रेड्डी सहित गुरुजनों को दिया है. उसने नीट की तैयारी पटना से की़ ऋषि ने जेइइ मेंस में भी 98.69 प्रतिशत अंक हासिल किया था. लेकिन, वह नीट की तैयारी कर सफल डॉक्टर बनना चाहता था. उसने दिन रात मेहनत कर यह सफलता प्राप्त की, इधर, ऋषि की सफलता पर इंटर कॉलेज डोमचांच की अध्यक्ष डॉ नीरा यादव, सचिव वीरेंद्र प्रसाद मेहता, प्राचार्य रवि शंकर कुमार वर्मा, शिक्षक पंकज कुमार अंबष्ट, अयोध्या प्रसाद साव, मनोज कुमार, मोहम्मद मुजीव आलम ,वीरेंद्र कुमार राणा, गोविंद लाल भारती, लिपिक विनय पासवान, दीपक मेहता, सदानंद कुमार पांडेय आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है