प्रतिनिधि जयनगर. आजाद हिंद क्लब गडगी द्वारा पानी टंकी के सामने स्थित मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी ने की. उदघाटन मुख्य अतिथि झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव ने किया. उदघाटन मैच रांची व कोडरमा की टीम के बीच खेला गया. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिशोम गुरू शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. खेले गये मैच में रांची की टीम ने पेनाल्टी शूट में 3-1 से कोडरमा को हराकर उदघाटन मैच जीत लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव ने कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर बेहतर खेल का प्रदर्शन करना चाहिए, खेल महज प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी नियमित अभ्यास करें, बेहतर खेल का प्रदर्शन करें. खेल के क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर सृजित हैं. झारखंड सरकार खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर आवश्यक कदम उठा रही है. जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है. मौके पर मुखिया फरीदा खातुन, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश राम, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम अंसारी, मुखिया गणपत यादव, कौशर खान, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश यादव, अजय यादव, सरफुद्वीन अंसारी, इब्राहिम अंसारी, राजेंद्र दास, राजकुमार नायक, अजय यादव, नसीर उद्वीन अंसारी, सुदामा यादव, पूर्व मुखिया लाखपत यादव, विजय पासवान, जाफर इमाम, दीपक कश्यप, हकीम खान, रामचंद्र मोदी, आनंद यादव, सलीम अंसारी सहित आयोजन समिति के लोग व खेल प्रेमी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें