रामनवमी आज, झंडा चौक पर होगा झांकियों का मिलन

जिले भर में रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा़ रामनवमी की पूर्व संध्या पर शनिवार को जिले के मुख्य बाजार झुमरीतिलैया में काफी चहल-पहल दिखी.

By PRAVEEN | April 5, 2025 8:35 PM
an image

झुमरीतिलैया. जिले भर में रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा़ रामनवमी की पूर्व संध्या पर शनिवार को जिले के मुख्य बाजार झुमरीतिलैया में काफी चहल-पहल दिखी. आज शहर के मुख्य बाजार झंडा चौक पर विभिन्न अखाड़ाें व उनकी झाकियों का मिलान होगा़ इस दौरान पारंपरिक तलवार बाजी, मुग्दल, नान-चाकू, बान, फरसा आदि खेलों का प्रदर्शन भी किया जायेगा़ आयोजन को लेकर झंडा चौक पर भव्य मंच तैयार किया गया है़ यहां आकर्षक लाइटिंग के साथ महावीर पताकों से सजावट की गयी है़ रामनवमी के दिन शहर निकाली जाने वाली झाकियां तैयार हो गयीं हैं. झंडा चौक पर विभिन्न अखाड़ा दलों व उनकी झांकियों का स्वागत श्री रामनवमी झंडा महासमिति द्वारा किया जायेगा़ इस बार महिला विंग द्वारा किया जाने वाला प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होगा़ वहीं अलग-अलग समितियों ने अपने-अपने अंदाज में भगवान श्रीराम की भक्ति, भारतीय संस्कृति और पौराणिक परंपराओं को जीवंत करने की तैयारी कर रखी है़ किसी झांकी में शिव-शक्ति का रूप दिखेगा तो किसी में महाकाल दरबार, बैद्यनाथ धाम की झलक, भगवान हनुमान की भक्ति, बिरसा मुंडा की वीर गाथा और भगवान श्रीराम की विशाल प्रतिमा आकर्षण का केंद्र होगी़ झंडा चौक पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व आकर्षक झांकी को सम्मानित किया जायेगा़

तिलैया बस्ती की झांकी में दिखेगा शिवजी व मां काली का जीवंत रूप

श्री महावीर झंडा समिति सूर्य मंदिर तिलैया बस्ती की झांकी की थीम इस बार विशेष है. महाराष्ट्र से आए कलाकार भगवान शिव शंकर, मां काली रूप को जीवंत प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा भगवान शंकर का दरबार और विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी़ समिति के अध्यक्ष महेंद्र यादव, उपाध्यक्ष भुवनेश्वर साव, सचिव संजय यादव व कोषाध्यक्ष आनंद यादव ने बताया कि झांकी को लेकर पूरी तैयारी है़

असनाबाद समिति की झांकी है खास

इस बार रामनवमी पूजा समिति असनाबाद की झांकी खास होगी. तीन गाड़ियों में विभिन्न झांकियां रहेंगी़ बजरंगबली ध्यान मुद्रा में संदेश देंगे कि शांति सबसे बड़ी शक्ति है. वहीं माता पार्वती को शिव वाहन नंदी पर बैठाकर आकाश गमन कराते दिखाया जायेगा. भगवान राम के प्रति हनुमान जी के प्रेम को दिखाते हुए सीने में श्रीराम व माता सीता की झलक भी दिखाई जायेगी़ समिति के अध्यक्ष चंदन चक्रवर्ती, कार्यकारी अध्यक्ष राजकपूर सिंह, रोहित शर्मा, विजय वर्णवाल व सिद्धि प्रसाद ने बताया कि असनाबाद की झांकी की अपनी अलग पहचान रही है़

बेलाटांड़ की झांकी में दिखेगा महाकाल दरबार

रामनवमी पूजा समिति बेलाटांड की झांकी की थीम इस बार महाकाल दरबार पर आधारित रहेगी़ इसमें भगवान शंकर, नंदी बाबा, महाकाल स्वरूप और बाल स्वरूप बजरंगबली की जीवंत झांकी देखने को मिलेगी़ समिति के अध्यक्ष सौरभ यादव, उपाध्यक्ष सोनू यादव, जिमी सिंह, सचिव सुबोध सिंह व रूपेश ने बताया कि इस बार की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी़

असना इंदरवा की झांकी में दिखेगी बिरसा मुंडा की गाथा

रामनवमी पूजा समिति असना इंदरवा की ओर से निकलने वाली झांकी इस बार विशेष रूप से ऐतिहासिक और धार्मिक संदेश से भरपूर होगी़ समिति के अध्यक्ष सुजीत यादव, सचिव महेश राम, उपाध्यक्ष भोला राणा, संरक्षक टुकलाल यादव व काशी यादव ने बताया कि झांकी में प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर की भव्य झलक दिखाई जाएगी़ साथ ही झांकी में जननायक बिरसा मुंडा के संघर्ष व बलिदान की झलक भी प्रस्तुत की जाएगी़ झांकी के माध्यम से सामाजिक एकता, आस्था और आदिवासी संस्कृति का सुंदर संगम देखने को मिलेगा़

मोरियावा के झांकी में दिखेगी भगवान राम की विशाल मूर्ति

मोरियावा अखाड़ा समिति की झांकी में भगवान श्रीराम की भव्य व विशाल मूर्ति स्थापित की जायेगी़ समिति अध्यक्ष विकास कुमार उर्फ मोनू, सचिव पवन पंडित, पंकज पंडित व इंद्रदेव वर्णवाल ने बताया कि भक्त भगवान राम की भव्य व आकर्षक प्रतिमा का दर्शन कर सकेंगे.

महावीरी ध्वज और बांस की खूब हुई बिक्री

बाधित रहेगी बिजली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version