अवैध कारोबार पर लगायें अंकुश: एसपी

पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुई.

By ANUJ SINGH | June 14, 2025 9:04 PM
an image

कोडरमा बाजार. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुई. मीटिंग में एसपी ने विगत पांच माह में थाना प्रभारियों से विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और कांडों के निष्पादन को लेकर किये गये कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने समेत अन्य निर्देश दिये गये. वहीं मई माह में थानावार दर्ज कांडों को जल्द निष्पादित कर अंतिम प्रपत्र समर्पित करने का निर्देश दिया. बैठक में सभी थाना प्रभारियों से एसपी ने अवैध रूप से कोयला, बालू, पत्थर समेत अन्य खनिजों के भंडारण, परिवहन और उत्खनन पर कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही विधि-व्यवस्था चाक चौबंद रखने, थाना क्षेत्र के उपद्रवियों, असामाजिक तत्वों और सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने, वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने, बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप जैसे स्थानों के आसपास गश्ती करने समेत अन्य निर्देश दिये. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आयी शिकायतों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी रतिभान सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, थाना प्रभारी विकास पासवान, विनय कुमार, पुलिस निरीक्षक सुजित कुमार, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version