लाइट बंद कर जताया वक्फ संशोधन कानून का विरोध
रात नौ बजे से 9.15 बजे तक जिले के अल्पसंख्यक इलाकों में 15 मिनट तक लोगों ने अपने घर, मकान और दुकान की लाइट बंद कर वक्फ संशोधन कानून का विरोध दर्ज कराया़

कोडरमा. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर बुधवार की रात नौ बजे से 9.15 बजे तक जिले के अल्पसंख्यक इलाकों में 15 मिनट तक लोगों ने अपने घर, मकान और दुकान की लाइट बंद कर वक्फ संशोधन कानून का विरोध दर्ज कराया़ मौके पर लोगों ने कहा कि बत्ती गुल करने का मतलब ये है कि हम यह दिखाना चाहते हैं कि मुसलमान अभी जिंदा हैं, सोये नहीं हैं. खामोशी और अंधेरा ये पैगाम दिया कि हुकूमत के गलत कानून (वक्फ तरमीमी बिल) ने हमसे रोशनी छीनने की कोशिश की है और हम इस जुल्म के खिलाफ अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. ज्ञात हो कि वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ पूरे देश में मुसलमानों ने आंदोलन चला रखा है और इसी के तहत यह आंदोलन किया गया़ लोगों ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के अधिकार को खत्म करने वाला बिल है़ इस बिल को केंद्र सरकार फौरन वापस ले़ केंद्र सरकार ने जो संशोधन बिल पास किया है, वह संविधान के खिलाफ है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है