सतगावां. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को विभिन्न कमेटियों की ओर से मुहर्रम का जुलूस निकला. इस दौरान ढोल-बाजे के साथ खिलाड़ियों ने हैरतअंग्रेज खेल का प्रदर्शन किया. सतगावां के बासोडीह, समलडीह, बरियारडीह, राउतडीह आदि क्षेत्रों में ताजिया के साथ जुलूस निकला. वहीं शिवपुर, मोदीडीह, डेबोडीह, मीरगंज, दोनैया, बजानियां, राजावर आदि जगहों पर भी मुहर्रम का जुलूस निकला. यहां भी खिलाड़ियों ने कतरब दिखाये. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मियों की ओर से सतर्कता बरती गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें