पुलिस के सहयोग से प्रेरणा का हुआ अंतिम संस्कार, पिता ने दी मुखाग्नि

थाना क्षेत्र के मस्जिद मुहल्ला के एक घर से संदेहास्पद अवस्था में बरामद प्रेरणा उर्फ साजिया (19) के शव का अंतिम संस्कार गुरुवार को हुआ.

By ANUJ SINGH | July 31, 2025 9:20 PM

जयनगर. थाना क्षेत्र के मस्जिद मुहल्ला के एक घर से संदेहास्पद अवस्था में बरामद प्रेरणा उर्फ साजिया (19) के शव का अंतिम संस्कार गुरुवार को हुआ. अंतरजातीय विवाह करनेवाली प्रेरणा की मौत 27 जुलाई को होने के बाद तीन दिन से उसका शव पड़ा था. पुलिस ने सूचना पर उसके शव को बरामद किया था. वहीं पति इम्तियाज को हिरासत में लिया था. पति के अनुसार मौत के बाद पहले उसे गिरिडीह के गांवा, फिर जयनगर में दफनाने का प्रयास किया गया. लेकिन, समाज के लोगों ने लड़की के हिंदू होने व किसी परिजन के नहीं होने की बात कह कब्रिस्तान में दफनाने नहीं दिया. इस घटनाक्रम के बाद बुधवार को मृतका के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही थी. गुरुवार की सुबह छतीसगढ़ से आये मृतका के पिता मनमोहन साहू ने पुत्री की पहचान की. पिता के अनुसार ढाई वर्ष पूर्व इम्तियाज उसकी पुत्री को भगा ले गया था. उसके बाद से ही उसकी कोई खोज खबर नहीं थी. बुधवार को थाना से फोन जाने पर जानकारी मिली और वह पहुंचे. उन्होंने शव को छतीसगढ़ ले जाने में असमर्थता जतायी. पुलिस के सहयोग से कोडरमा में शव का अंतिम संस्कार कराया गया. मुखाग्नि पिता मनमोहन साहू ने दी. उल्लेखनीय है कि ढाई वर्ष पूर्व जयनगर निवासी इम्तियाज छतीसगढ़ से प्रेरणा को भगा लाया था. उसने उससे तीसरी शादी की थी. वह गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र में रहकर मजदूरी करता था. इस दौरान प्रेरणा उर्फ साजिया ने सात माह में ही बच्चे को जन्म दिया. उसकी सात दिन बाद मौत हो गयी. इम्तियाज जब शव दफनाने गया तब कब्रिस्तान कमेटी ने दफनाने से मना कर दिया. इसके बाद वह शव लेकर जयनगर आया. यहां भी वह शव दफनाने नहीं दिया गया. इसके बाद वह शव को अपने घर पहुंचा. इसी दौरान थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर में रखे शव को बरामद किया और इम्तियाज को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ जारी है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है