profilePicture

आकांक्षी प्रखंडों की योजनाओं की हुई समीक्षा

डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड जयनगर व मरकच्चो में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी.

By ANUJ SINGH | July 3, 2025 8:59 PM
आकांक्षी प्रखंडों की योजनाओं की हुई समीक्षा

कोडरमा. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड जयनगर व मरकच्चो में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. डीसी ने आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित सभी प्रमुख सूचकांकों (इंडिकेटर) पर बेहतर तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया. डीसी ने माइक्रो प्लान बना कर इंडिकेटरों को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ को निर्देश दिया कि वे नियमित रूप से मासिक बैठक आयोजित कर योजनाओं की समीक्षा करें. बैठक के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, जल-जीवन मिशन, ग्रामीण विकास, एवं कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर डीडीसी रवि जैन, बीडीओ मरकच्चो हुलास महतो, बीडीओ जयनगर गौतम व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article