बकरीद को लेकर सतगावां में शांति समिति की हुई बैठक

थाना परिसर में रविवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाईक की अध्यक्षता में हुई़

By VIKASH NATH | June 1, 2025 10:16 PM

1कोडपी16 बैठक में मौजूद पदाधिकारी व अन्य. सतगावां. थाना परिसर में रविवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाईक की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में सीओ केशव प्रसाद चौधरी, थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा, सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस दौरान सीओ केशव प्रसाद यादव ने केशव प्रसाद ने कहा कि सात जून को बकरीद का त्योहार है. बकरीद का पर्व शांति, सौहार्द और भाइचारे के साथ मनायें. वहीं थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने कहा कि पर्व के दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेगी. मौके पर एसआई अनिल सिंह, श्रवण राम, धनंजय यादव,अरबिंद सिंह, अजहर रवानी, पूर्व मुखिया नरेश यादव, सुनील सिंह, विक्रम यादव, अरविंद सिंह, इरशाद अहमद, गुलाम रसूल, पप्पू यादव, अरबिंद यादव, बबलू सिंह, मो इरसाद आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है