ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत, दो घायल

नवलशाही थाना क्षेत्र के डगरनवा पंचायत के टेपरा में सीमेंट ले जा रहे ट्रैक्टर के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By VIKASH NATH | August 6, 2025 8:11 PM

मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के डगरनवा पंचायत के टेपरा में सीमेंट ले जा रहे ट्रैक्टर के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान टेपरा निवासी पंकज सोरेन 32 वर्ष पिता जागो सोरेन के रूप में हुई है. वहीं घायलों में टेपरा निवासी संजय टुड्डू 45 वर्ष व ट्रैक्टर चालक जमुआ गिरिडीह निवासी व्यक्ति शामिल है. गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया है. घटना बुधवार को दोपहर में हुई. बताया जाता है कि डगरनवां के टेपरा में रामचंद्र यादव कंस्ट्रक्शन के द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य को लेकर सीमेंट ले जा रहा ट्रैक्टर लोहाबर घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर के टोली में बैठे टेपरा निवासी पंकज सोरेन की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. ट्रैक्टर पुल निर्माण करा रही कंपनी का ही बताया जाता है. सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल सतगावां. थाना क्षेत्र के पहाड़सिंह खैरा में बुधवार को सड़क दुघर्टना में तीन युवक घायल हो गया. बताया जाता है कि बिहार शरीफ दीप नगर थाना क्षेत्र के वियावानी के 24 वर्षीय दिनेश कुमार पिता कमलेश यादव, 25 वर्षीय सार्थक कुमार उर्फ मोनू पिता अवधेश कुमार यादव, 22 वर्षीय सोनू कुमार पिता धर्मेंद्र प्रसाद अपने मोटरसाइकिल से थाना क्षेत्र के बासोडीह शराब पीने के लिए आया था. शराब पीकर एक बुलेट पर सवार होकर शराब के नशे में धुत होकर अपने घर बिहार शरीफ जा रहा था. जिससे पहाड़सिंह खैरा के समीप चालक ने संतुलन खो दिया और मोटरसाइकिल गिर गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना सतगावां पुलिस को दीं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया.जहां प्राथमिक उपचार में बाद कोडरमा रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है