भारी मात्रा में लॉटरी टिकट के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस टीम ने छापामारी की़

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 9:27 PM

25कोडपी57बरामद लॉटरी टिकट़

झुमरीतिलैया. थाना पुलिस ने भारी मात्रा में लॉटरी टिकट के साथ शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो मुस्तकीम (पिता मो शेखावत, निवासी करमा तिलेटांड़) के रूप में हुई है़ बताया जाता है कि एसपी को सूचना मिली थी कि शहर के गुरुद्वारा के पास कुछ लोग आम लोगों को धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर लॉटरी से जुआ खेला रहे हैं. सूचना पर थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामारी की़ इस दौरान कार्टून में रखा हुआ लॉटरी का टिकट 1260 बंडल, प्रत्येक बंडल में 50 पीस कुल 63 हजार लॉटरी टिकट के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया़ बरामद लॉटरी टिकट के ऊपर नागालैंड स्टेट लॉटरीज डियर टिस्टस् लिखा हुआ है़ इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है़ छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा सअनि रंजीत कुमार झा व पुलिस बल के जवान शामिल थे़

कोडरमा घाटी में टकराये तीन वाहन

कोडरमा . थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा घाटी में शनिवार की सुबह तीन वाहन आपस में टकरा गये. ट्रक, टेलर व बस के बीच हुई इस दुर्घटना में चालक और बस पर सवार लोग बाल-बाल बचे़ बताया जाता है कि कोडरमा घाटी के नौवामाइल के पास पहले से एक ब्रेक डाउन ट्रक सड़क पर खड़ा था. इसी दौरान कोडरमा की तरफ से आ रहे टेलर ने पीछे से ब्रेक डाउन ट्रक में टक्कर मार दी, इसके बाद टेलर के पीछे चल रही बस की टक्कर टेलर से हो गयी. बस कोलकाता से बिहार जा रही थी़ इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को मिलने के बाद पुलिस पहुंची और रोड से सभी वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क के किनारे किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version