profilePicture

प्रधानमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में बनगांव साइबर क्राइम थाने में भाजपा की ओर से एक शिकायत दर्ज करायी गयी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 17, 2025 12:52 AM
an image

संवाददाता, बनगांव.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में बनगांव साइबर क्राइम थाने में भाजपा की ओर से एक शिकायत दर्ज करायी गयी है. जानकारी के मुताबिक, फेसबुक एक दीपक राय उर्फ कालू नाम से एक व्यक्ति ने एक वीडियो में प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट किया है.

यह वीडियो लोगों के नजर में आते ही समरेश मंडल नामक भाजपा कार्यकर्ता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है और आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की गयी है.

शिकायतकर्ता का कहना है कि गोपालनगर थाना के अकाईपुर निवासी आरोपी है, पता नहीं चल पाया है कि आखिर वह क्या किसी राजनीतिक पार्टी से है अथवा कोई और है, उसने क्यों ऐसा किया है. पुलिस से कार्रवाई की मांग की गयी है. देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी टिप्पणी के बावजूद अब तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया है, यह सोचने वाली बात है कि आखिर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. अगर 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं किया गया, तो भाजपा इसे लेकर आंदोलन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version